राजस्थान चुनाव में कोई लहर नहीं
बगावती तेवरों के बीच कांटे की है टक्कर
2018-11-19 10:50
-
विधान सभा चुनाव के प्रारम्भिक दौर में राजस्थान प्रदेश में राजनीतिक हलचलें तेज हो चली है जहां 7 दिसम्बर को चुनाव होने वाले है। प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ढोल - नगारे के साथ कोई हाथी पर तो कोई ऊंट पर तो कोई घोड़े पर सवार अपना नामांकन कराने चुनावी मुख्य कार्यालय को विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि पहुंचने शुरू हो गये है। इस बार प्रदेश में कोई पूर्व की तरह विशेष चुनावी लहर नजर नहीं आ रही है जिसका लाभ पूर्व की भाॅति राजनीतिक दल को मिल सके । जिसके कारण अभी भी उम्मीद सत्ता पक्ष भाजपा को बनी हुई है।