मनरेगा के 10 साल
इसे अन्य ग्रामीण योजनाओं से जोड़ दिया जाना चाहिए
-
2016-02-11 10:35 UTC
महात्मा गांधी नेशनल रूरल इम्पल्वाय गारंटी एक्ट (मनरेगा) 2005 में बना था। इसके 10 साल पूरे हो गए हैं। इस बीच इसकी क्या उपलब्धियां रहीं और यह कितना नाकाम रहा, इस पर चर्चा होना स्वाभाविक है, क्योंकि इसके आधार पर ही इससे और भी ज्यादा फलदायी बनाने की रणनीतियां बनाई जा सकती हैं अथवा यह विचार किया जा सकता है कि इसे रहने दिया जाय भी या नहीं।