यूडीएफ सरकार पर भड़के एंटोनी
सत्तारूढ़ मोर्चा सदमे में
2012-11-20 12:41
-
तिरुअनंतपुरमः क्या सच है अथवा क्या गलत- इससे ज्यादा यह रखता है कि लोग सच किसे मानते हैं। पिछले दिनों केन्द्रीय रक्षामंत्री ए के एंटोनी ने केरल की चांडी सरकार के खिलाफ जो भड़ास निकाली उसका अर्थ लोग यही लिकाल रहे हैं कि गृहमंत्री राज्य सरकार के काम करने के तरीके से बेहद नाराज हैं।