भारत: केरल
अरुविक्कारा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत
सीपीएम का सच्चाई से सामना
-
2015-07-01 16:11 UTC
तिरुअनंतपुरमः अरुविक्कारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से सीपीएम और उसके नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को बहुत उम्मीद थी। वह सीट विधानसभा के अध्यक्ष जी कार्तिकेयन के इस्तीफे से खाली हुई थी।