नवरत्न कंपनियों का विनिवेश
सही कीमत तो लगाए सरकार
2010-10-27 14:44
-
केन्द्र सरकार नवरत्न कंपनियों का विनिवेश कर रही है। मनमोहन सिंह की सरकार अपनी पहले कार्यकाल में वामदलों के दबाव के कारण अपनी इच्ठानुसार यह काम नहीं कर सकी थी, पर आज उस पर वाममोर्चा का कोई दबाव नहीं है। उसके सहयोगी घटकों को भी विनिवेश पर आपत्ति नहीं है। डीएमके ने एक कंपनी विशेष के विनिवेश का विरोध किया था। उसे विनिवेश के दायरे से बाहर रखा गया है।