बिहार चुनाव का मुस्लिम फैक्टर
अब वोट बैंक नहीं रहे मुसलमान
-
2010-12-13 12:49
बिहार विधानसभा के चुनावी नतीजो का एक निष्कर्ष यह भी है कि अब मुसलमानों ने वहां किसी पार्टी का वोट बैंक बनने से इनकार कर दिया है। वैसे मतदान गुप्त होते हैं और किसने किसको मत दिया, इसके बारे में कोई कुछ भी दावे से कह नहीं सकता, लेकिन चुनावी नतीजों के आयने मे इसका अंदाज तो लगाया जा ही सकता है कि किस समुदाय विशेष ने किस पार्टी को ज्यादा मत दिया। जब बात मुस्लिम समुदाय की हो, तो यह बताना हमेशा आसान रहा है कि चुनाव में उनकी खास पसंद कौन पार्टी रही है।