मोदी पर जद(यू) का ताबड़तोड़ हमला
क्या नीतीश और संघ के बीच का यह मैच फिक्सिंग है?
-
2013-04-18 12:04
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दो सदस्य दलों के बीच वाक्युद्ध अपने आपमें एक बड़ा अजूबा है। गठबंधन की राजनीति के इस दौर मंे किसी गठबंधन में शामिल दो दलों के बीच मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन कोई एक पार्टी दूसरी पार्टी के किसी नेता पर इस तरह लगातार हमला करता रहे, शायद ऐसा दुनिया के किसी भी देश में नहीं देखा गया होगा। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेता नरेन्द्र मोदी पर जिस तरह से हमला कर रहे हैं, उसकी मिसालकहीं और मिलना मुश्किल है। इसका जवाब भाजपा भी देती है, लेकिन हमले की तीव्रता और गंभीरता को देखते हुए दोनों दलों का अभी भी एक साथ बना रहना और भी ज्यादा आश्चर्यजनक है।