बगावती हो रहे हैं सिपहसालार
उपेन्द्र प्रसाद
-
2013-10-30 10:39
भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पटना की हुंकार रैली के बाद बिहार के बदले राजनैतिक माहौल ने नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक तरफ तो रैली के दौरान हो हुए बम धमाकों ने उनकी सरकार की क्षमता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, तो दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए हमलों ने भी उन्हें आहत कर डाला है। मोदी के भाषण से तिलमिलाए नीतीश ने गुजरात के मुख्यमंत्री पर जिस तरह निजी हमले किए हैं, उससे उनकी प्रतिष्ठा नहीं बढ़ी है। मोदी ने उनके ऊपर विश्वासघाती, झूठा और पाखंडी होने का आरोप लगाया था। उन आरोपों को तो वे झुठला नहीं सके, उल्टे उन्होंने मोदी को ही झूठा साबित करने की कोशिश है।